Rajasthan
jaipiur bisalpur water supply project | जयपुर शहर में पेयजल परियोजनाओं का काम बेपटरी-कागजों में काम 45 प्रतिशत पूरा, मौके पर 20 प्रतिशत भी नहीं
जयपुरPublished: Jan 16, 2023 10:07:23 pm
– बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों ने जलदाय मंत्री को भेजी परियोजना के क्रियान्वयन की गलत जानकारी
– 114 करोड़ की सांगानेर-डिग्गी मालपुरा पेयजल परियोजना
– डिग्गी रोड के आस-पास की कॉलोनियों के लोगों के लिए महीने में पानी के चार टैंकर खरीदना मजबूरी

जयपुर. डिग्गी रोड़ से प्रताप नगर क्षेत्र की 30 से ज्यादा कॉलोनियों की आबादी को बीसलपुर से पानी उपलब्ध कराने के लिए बनी 114 करोड़ की परियोजना संकट में है। लोगों को बीसलपुर से पानी मिलने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। परियोजना का काम मौके पर 20 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन इंजीनियरों ने जलदाय मंत्री महेश जोशी को 45 प्रतिशत काम पूरा होने की रिपोर्ट भेजी है।