jaipur | आपका बच्चा यह बोल रहा है तो हो जाएं सतर्क

जयपुरPublished: Aug 11, 2023 11:22:31 pm
मादक पदार्थ तस्करों से उजागर हुए कई चौकाने वाले तथ्या
जयपुर. आपका बच्चा किसी से बात कर रहा है और कोड वर्ड में बात कर रहा है तो सतर्क हो जाएं। आपका बच्चा गलत संगत में पड़ गया है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गत 10 दिन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की और 34 तस्कर व मादक पदार्थ सप्लाई करने वालों को गिरफ्तार किया। इनमें आधे तस्कर केवल स्कूल व कॉलेजों के छात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं। आरोपियों में 9 महिलाएं और एक बालक को निरूध किया गया है। सीएसटी टीम ने कमिश्नरेट क्षेत्र में स्कूल-कॉलेजों के पास थडिय़ों में मादक पदार्थ सप्लाई करने वालों को चिह्नित किया। इसके बाद इन पर कार्रवाई की गई। शुक्रवार को भी दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को प्रताप नगर स्थित नंदपुरी निवासी प्रियंका सांसी, बगराना निवासी मोहम्मद युसुफ और सांभर निवासी पूजा को प्रताप नगर, कानोता व अशोक नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।