jaipur | आमजन की पेयजल योजनाओं के रुपए कैसे हड़पते हैं अधिकारी व ठेकेदार : एसीबी ने किया खुलासा

जयपुरPublished: Aug 09, 2023 08:08:38 pm
ठेकेदार महेश मित्तल व अन्य की तलाश है। एसीबी ने ठेकेदार पदमचंद जैन व महेश मित्तल के बीच बातचीत हुई, जिसे रिकॉर्ड किया तो यह हकीकत सामने आई। दोनों के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश:
जयपुर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में आमजनन की पेयजल योजनाओं पर खर्च की जाने वाली राशि को अधिकारी घूस लेकर धराशाही कर रहे हैं। एसीबी की दो दिन पहले ठेकेदार व अधिकारियों के गठजोड़ का पर्दाफाश करने वाली पहली कार्रवाई नहीं है। पहले भी कई बार जलदाय विभाग में मोटे घोटाले पकड़े गए हैं। हालांकि सोमवार रात को एसीबी ने एक्सईएन माया लाल सैनी, एईएन राकेश चौहान, जेईएन प्रदीप, ठेकेदार पदम चंद जैन व ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी मलकेत सिंह व प्रवीण कुमार गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पहले एसीबी गत माह से आरोपियों पर निगरानी रखे हुए थे। इसमें खुलाया हुआ कि टैंडर की शर्ते पूरी करने का दावा कर ठेकेदार करोड़ों रुपए के काम ले लेते हैं। फिर ठेकेदार उक्त कार्यों के संपादन में अनियमितताओं में अधिकारियों का अवैध संरक्षण, निविदा शर्तों के अनुरूप कार्य नहीं करने में सुलभता प्रदान किए जाने, अनुचित रूप से बिलों का भुगतान करने के लिए पदस्थापित अधिशाषी अभियंता व अन्य अधिकारियों के बीच मोटी रिश्वत का लेन-देन चलता है। इस दौरान एक्सईएन मायालाल सैनी ठेकेदार से बच्चे की कुछ बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत के पूरे 2.70 लाख रुपए के साथ नया मोबाइल मांगता है। पीएचईडी में अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच चल रहे घूसकांड के संबंध में एफआइआर दर्ज की है। एफआइआर में खुलासा किया कि ठेकेदार पदमचंद जैन व महेश मित्तल की हरियाणा के इंजीनियरों से भी मिलीभगत थी। हरियाणा में चोरी किए गए माल को बाजार से 40 प्रतिशत कम रकम में खरीदने का सौदा करते हैं, वो भी कैश में। यानि हरियाणा के अधिकारी 60 प्रतिशत की राशि में सामान बेचने पर तैयार होते हैं।एसीबी ने मामले में एक्सईएन माया लाल सैनी, एईएन राकेश चौहान, जेईएन प्रदीप, ठेकेदार पदम चंद जैन व ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी मलकेत सिंह व प्रवीण कुमार को 2.20 लाख रुपए रिश्वत लेन-देन के आरोप में गिरफ्तार किया था। जबकि ठेकेदार महेश मित्तल व अन्य की तलाश है। एसीबी ने ठेकेदार पदमचंद जैन व महेश मित्तल के बीच बातचीत हुई, जिसे रिकॉर्ड किया तो यह हकीकत सामने आई। दोनों के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश: