jaipur | आरएसी जवान ने नगर पालिका के अधिकारी से परेशान हो मारी खुद को गोली
जयपुरPublished: Jul 07, 2023 10:49:10 pm
दिल्ली अक्षरधाम मंदिर के गेट नंबर एक पर तैनात था, ड्यूटी के दौरान सरकारी एसएलआर से गर्दन पर मारी गोली
जयपुर. राजस्थान आम्र्ड बटालियन (आरएसी) के जवान दिनेश कुमार ने किशनगढ़बास नगर पालिका के एक अधिकारी के खिलाफ सुसाइड नोट लिखकर खुद ने एसएलआर से गोली मारकर आत्महत्या की थी। सुसाइड नोट में एक जमीन का गलत पट्टा जारी करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में दिल्ली के मंडावली थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक दिनेश कुमार दिल्ली आरएसी कंपनी में तैनात था और उसकी दिल्ली अक्षरधाम मंदिर में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी के दौरान मंगलवार रात को उसने खुद के गले पर अपनी सरकारी एसएलआर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। राजस्थान पुलिस मुख्यालय के मुताबिक दिनेश कुमार राजस्थान पुलिस में 1995 में भर्ती हुआ था। पुलिस कर्मियों की संपर्क सभा की जाती है, जिसमें किसी पुलिसकर्मी को कोई समस्या होती है या फिर तनाव में होता है, उसे ड्यूटी के दौरान बंदूक नहीं दी जाती। दिनेश कुमार के तनाव में होने की जानकारी आला अधिकारियों को थी या नहीं। यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। आईजी विकास कुमार ने बताया कि दिनेश कुमार की मौत दुखद है। राजस्थान पुलिस परिवार ने एक सदस्य को खोया है। भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए पुलिसकर्मी अपने साथी का ध्यान रखे और कोई किसी साथी को कोई परेशानी होने पर उच्च अधिकारियों को इसके संबंध में बताएं। आला अधिकारियों को दिनेश ने नगर पालिका संबंधित परेशानी से अवगत नहीं करवाया था। माामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। लेकिन आरएसी कमांडेंट भी इस संबंध में विभागीय जांच करवा रहे हैं। v