Alwar News : किसान बागवानी के लिए उठाएं इस योजना का लाभ, जानें आवेदन की अंतिम तारीख
पीयूष पाठक/ अलवर. उद्यान विभाग की ओर से किसानों के लिए काम की खबर सामने आ रहीं है. जिसमें किसानों को उद्यान की गतिविधि पॉलीहाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्च, प्लास्टिक टनल, सामुदायिक जल स्त्रोत, नवीन बगीचा स्थापना, कम लागत के प्याज भंडारण संरचना, पैक हाउस, वर्मी कंपोस्ट इकाई, अधिक मूल्य वाली सब्जियां व समस्त श्रेणी के किसानो को वर्ष 2023-24 अनुदान में लाभान्वित होने के लिए किसानों को 15 मई तक आवेदन करना होगा.
आपके शहर से (अलवर)
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक लीला राम जाट ने बताया कि इस योजना में लाभ लेने के लिए जिले के किसान राज किसान साथी पोर्टल पर 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदनकर्ता किसानों मे से लाभान्वित किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से 25 मई को होगा. जिन किसानों ने राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन किया था. लेकिन उनका चयन सूची में नाम नहीं आने के कारण लाभान्वित नहीं हो सके. ऐसे किसानों को दोबारा से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
किसानों को स्कीम नहीं आ रही रास
उद्यान विभाग की योजनाओं में अनुदान के लिए अभी तक मात्र 249 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदनों की इस संख्या को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के किसानों की रुचि स्कीम की तरफ कम है. जबकि सरकार स्कीमों के माध्यम से किसानों को बढ़ावा दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 15:51 IST