jaipur | कर्जा चुकाने के लिए वृद्धा के पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे थे, कॉलेज छात्र सहित पांच गिरफ्तार

छात्र ने ऑनलाइन गेम में रुपए हारने पर वारदात को अंजाम दिया, गिरफ्तार में चांदी के कड़े खरीदने वाले भी शामिल, जयपुर ग्रामीण पुलिस को मिली सफलता
जयपुर
Published: January 30, 2022 09:56:58 pm
जयपुर. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने जमवारामगढ़ के खतेहपुरा में वृद्धा के पैर काटकर चांदी के कड़े लूट ले जाने की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जयपुर रेंज आइजी संजय क्षोत्रीय ने बताया कि 19 अक्टूबर 2021 को खतेहपुरा निवासी गीता देवी पत्नी शंकरलाल शर्मा की पशुओं को चारा चरवाते समय खेत में गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और हत्यारा दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट ले गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव की निगरानी में विशेष पुलिस टीम लगातार जुटी थी। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वृद्धा की गांव के ही एक युवक ने हत्या की थी और अब चांदी के कड़े बेचने के लिए इधर-उधर घूम रहा है।
ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद से करीब 700 लोगों से पूछताछ की जा चुकी थी। कई बार मुखबिर से सूचना मिली, उसकी गहनता से तस्दीक की गई। इस बार मुखबिर की सूचना सटीक निकली और उसने बताया कि खेतहपुरा निवासी और जयपुर अग्रवाल कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के छात्र पवन कुमार बलाई ने हत्या के बाद कड़े लूटे थे। पवन लूट के चांदी के कड़े बेचने के लिए घूम रहा है। इस पर पवन को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना कबूल लिया।
विश्वास में लेकर कुल्हाड़ी से गर्दन पर किया वार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी पवन ने बताया कि मोबाइल में ऑनलाइन गेम खुलने पर रुपए हार गया। उस पर कर्जा हो गया था। उसे पता था कि उसके गांव की महिलाएं पैरों में चांदी के कड़े पहनती है। तब रैकी की तो गीता देवी के अकेले पशुओं को चराने की जानकारी लगी। तब घटना वाले दिन घर से कुल्हाड़ी लेकर निकला। गांव का ही होने पर उस पर किसी को शक नहीं हुआ। खेत में अकेली मौजूद गीता देवी के पास चला गया। गांव का होने पर उससे बातचीत करने लगा। जब विश्वास में गीता देवी उससे बातचीत कर रही थी, तभी उसकी गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वह अचेत होकर खेत में गिर गई, तभी कुल्हाड़ी से उसके पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल ले गया।
एक कड़ा पड़ोसी को दूसरा दौसा में बेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ में पवन बलाई ने बताया कि चांदी को एक कड़ा पड़ोसी सूरजमल बलाई को बेच दिया, जबकि दूसरा कड़ा आंधी के सामोर निवासी विष्णु बलाई और दौसा के बडौली निवासी उपदेश बलाई के जरिए दौसा में धनावड़ निवासी दिनेश बैरवा को बेच दिया। तस्दीक के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अगली खबर