jaipur | किशोर गृह से बालअपचारियों के भागने का मामला : मिलीभगत के आरोप में चार कर्मचारियों सहित पांच गिरफ्तार

जयपुरPublished: Feb 13, 2024 09:27:54 pm
गिरफ्तार लोगों में दो गार्ड, दो केयर टेकर व भागने वालों में पकड़ा गया एक बालअपचारी 3 फरवरी को ही 18 वर्ष का हो गया था
टांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने सेठी कॉलोनी में बाल (किशोर) सम्प्रेक्षण गृह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर सहित 23 बालअपचारियों के भागने के मामले में चार कर्मचारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सम्पे्रक्षण गृह के दो गार्ड, दो केयर टेकर व एक भागने वाला बालअपचारी है, जो 3 फरवरी को ही 18 वर्ष हो गया। केयर टेकर व गार्डों की भूमिका संदिग्ध है और वारदात में उनकी मिलीभगत के साथ लापरवाही भी सामने आई है। सम्प्रेक्षण गृह से सोमवार तड़के 23 बालअपचारी कटर मशीन से लोहे की खिड़की काटकर भाग गए थे। डीसीपी यादव ने बताया कि घटना के बाद से मंगलवार शाम तक पांच बालअपचारियों को पकड़ा जा चुका है। इनमें एक बालअपचारी को उसके घर वाले लेकर आए थे। गैंगस्टर लॉरेंस के बीकानेर निवासी शूटर की तलाश में अलग-अलग टीम लगी है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) भी शूटर बालअपचारी की तलाश में लगी है। शूटर बालअपचारी से संबंधित कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी भागे हुए कुल 18 बालअपचारियों की तलाश है। पुलिस की पकड़ में आए बालअपचारियों ने पूछताछ में बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस के बीकानेर निवासी शूटर बालअपचारी ने ही भागने की साजिश रची थी। शूटर बालअपचारी ने अपनी गैंग बना ली थी। उसकी बालअपचारियों की पूरी गैंग उसके साथ भाग गई थी। पकड़ा गया एक बालअपचारी उसकी गैंग का सदस्य बताया जाता है। गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग वसूली के लिए नाबालिग को शूटर के रूप में काम में लेती है। ताकि पुलिस की पकड़ में आने के बाद नाबालिग को सजा न हो सके। गैंग में शामिल कई नाबालिग पहले भी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस तस्दीक कर रही है कि लोहे की खिड़की काटने के लिए कटर मशीन बालअपचारियों तक किसने पहुंचाई। कटर मशीन देकर जाने वाले कौन लोग थे। सम्प्रेक्षण गृह में लगे 16 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सम्प्रेक्षण गृह में बंद बालअपचारियों को दी जाने वाली हर वस्तु की सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जांच होनी चाहिए। ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि निवाई निवासी गार्ड लादूलाल सैन, दौसा के सिंकदरा निवासी गार्ड मानसिंह गुर्जर, गलता गेट निवासी केयर टेकर दीपक मल्होत्रा व इन्द्रमल सांवरिया को गिरफ्तार किया। वहीं सम्प्रेक्षण गृह से भागने के मामले में बालिग हुए दिल्ली निवासी चिराग मल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया।