Rajasthan
jaipur | ठगी के लिए साइबर जालसाज प्रति एटीएम के 25 हजार और प्रति सिम के 5 हजार रुपए देते, दलाल पकड़ा

जयपुरPublished: Sep 07, 2023 09:37:16 pm
पुलिस मुख्यालय की सीआईडी की कार्रवाई
जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी टीम की सूचना पर शिवदासपुरा पुलिस ने एक युवक के पास से 15 एटीएम कार्ड व 27 मोबाइल सिम बरामद की है। मामले में गिरफ्तार अलवर के गोविंदगढ़ निवासी मानसिंह (28) ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह इंदौर निवासी राज, आकाश और राहुल से मोबाइल सिम व एटीएम कार्ड लेकर आया है।