jaipur | प्रमुख शासन सचिव मीना व संयुक्त सचिव गोयल की सम्पत्ति की जानकारी जुटाएगी एसीबी
जयपुरPublished: May 09, 2023 08:37:43 pm
यूडीएच विभाग में रिश्वत का मामला : दलाल दो दिन के रिमांड पर
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर टीम ने शहरी विकास एवं आवास विभाग (यूडीएच) अधिकारियों के लिए 12 लाख रुपए रिश्वत लेने वाले दलाल लोकेश जैन को मंगलवार को उदयपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर एसीबी को सौंपा है। एसीबी टीम ने दलाल लोकेश का मोबाइल भी जब्त किया है। मोबाइल से की गई बातचीत, वाट्सऐप कॉल, चैट और अन्य दस्तावेजों की तस्दीक कर रही है। वहीं जयपुर में जब्त एक लिपिक के मोबाइल के डेटा को भी एसीबी खंगालने में जुटी है। एसीबी सूत्रों के मुताबिक यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीना व संयुक्त सचिव मनीष गोयल की सम्पत्ति की जानकारी भी जुटाई जा रही है। दोनों अधिकारियों ने वैद्य आय से कितनी सम्पत्ति जुटा सकते हैं और उनके पास कितनी सम्पत्ति है। हालांकि एसीबी अधिकारियों ने इस संबंध कुछ कहने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि उदयपुर निवासी परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसकी भूमि के 90ए के तहत भू-रूपांतरण के लिए एनओसी जारी करने की एवज में यूडीएच अधिकारी दलाल के जरिए 12 लाख रुपए रिश्वत मांग रहे हैं। एसीबी ने उदयपुर में सोमवार को दलाल लोकेश जैन को दोनों अधिकारियों के नाम से 12 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा था।