jaipur | सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल : अब जयपुर में रूसी महिला पर्यटक से छेड़छाड़

जयपुरPublished: Dec 19, 2023 10:11:11 pm
7 नवम्बर की घटना, आरोपी है पेट्रोल पंप कर्मचारी, सूचना पर पहुंची पुलिस, कर्मचारी से कान पकड़कर माफी मंगवाई, रूसी महिला के भारतीय दोस्त ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल किया
राजधानी जयपुर में घूमने आई एक रूसी महिला से पेट्रोल पंप कर्मचारी ने अश्लील हरकत की। रूसी महिला के साथी ने 7 नवम्बर की रात को हुई इस घटना की वीडियो भी बनाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारी से कान पकड़कर माफी मंगवाई और भविष्य में इस तरह की घटना फिर से नहीं करने की हिदायत दी। महिला के भारतीय दोस्त ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर जयपुर में पेट्रोल पंप पर बनाए गए वीडियो को अपलोड किया। इसके बाद विदेशी महिला पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया। नव वर्ष पर जयपुर में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं और इस समय रूसी महिला से अश्लील हरकत करने के संंबंध में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से जयपुर की छवि भी धूमिल हो रही है।