jaipur | हिस्ट्रीशीटर्स की अवैध सम्पत्ति को पुलिस कराएगी Òध्वस्तÓ
जयपुरPublished: Feb 02, 2023 11:54:00 pm
बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पीएचक्यू का ऑपरेशन व्रज प्रहार
जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ ऑपरेशन व्रज प्रहार चलाने के निर्देश दिए हैं। एडीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जिला पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के गैंगस्टर, माफिया व हार्डकोर अपराधियों की 28 फरवरी से पहले हिस्ट्रीशीट खोलें। इसके बाद इन बदमाशों (हिस्ट्रीशीटर) की और इनकी बेनाम सम्पत्ति से जुटाई गई परिवार के नाम से चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी एकत्र कर उसकी पत्रावली में शामिल करें। अचल सम्पत्ति की तस्दीक के लिए स्थानीय निकाय के अधिकारियों से तस्दीक करवाएं और अवैध अचल सम्पत्ति होने पर स्थानीय निकाय अधिकारियों के जरिए उसे ध्वस्त व अतिक्रमण मुक्त करवाएं। चल अचल सम्पत्ति हिस्ट्रीशीटर की वैध आय से सामंजस्य नहीं रखती है, तो संबंधित आयकर विभाग को कार्रवाई के लिए लिखित में अनुरोध करें।गौरतलब है कि हाल ही में डीजीपी उमेश मिश्रा ने गैंगस्टर और हार्डकोर अपराधियों की अवैध सम्पत्ति की जानकारी जुटाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस से इस संबंध में प्रत्येक माह की 5 तारीख को पालना रिपोर्ट भी मांगी है।