Rajasthan
Jaipur : 1.06 crore families to get Annapurna Food packets per month | Jaipur : 1.06 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह अन्नपूर्णा फूड पैकेट
जयपुरPublished: Apr 15, 2023 02:16:17 am
चुनावी साल में सरकार (Rajasthan Government) 24 अप्रेल से प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 1.06 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह अन्नपूर्णा फूड पैकेट (Annapurna Food Packet) का वितरण करेगी। इसके लिए चयनित परिवारों को महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
Annapurna Food Packet
जयपुर. चुनावी साल में सरकार (Rajasthan Government) 24 अप्रेल से प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 1.06 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह अन्नपूर्णा फूड पैकेट (Annapurna Food Packet) का वितरण करेगी। इसके लिए चयनित परिवारों को महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।