Jaipur Accident: एक बार फिर दहल सकता है जयपुर, यहां अग्निकांड जैसे हादसे की आशंका..! यू-टर्न बन सकता है कारण
जयपुर:- जयपुर के अजमेर हाइवे स्थित भांकरोटा इलाके की घटना में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं. जयपुर-अजमेर हाईवे पर डीपीएस कट पर हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट NHAI के बाद प्रशासन लगातार हाइवे के कट पर सावधानी बरते हुए हैं. जयपुर में आने और जाने के लिए 5 नेशनल हाइवे हैं, जहां से लाखों लोग रोजाना जयपुर आते-जाते हैं, जिन्हें हाइवे के ऐसे ही जानलेवा कट से गुजरना पड़ता है. ऐसा ही एक कट जयपुर-आगरा रोड पर पर है, जहां सुबह-शाम बड़े-बड़े ट्रक-टैंकर यू टर्न लेते हैं, जिससे आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं और हर समय एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है.
अजमेर जयपुर हाईवे जैसे ही हालात जयपुर आगरा रोड की है, जहां सबसे ज्यादा खतरा 52 फीट हनुमान मंदिर के पास बने कट से है, जहां भारी वाहन हर 1 मिनट में यू-टर्न लेते हैं. आपको बता दें कि इस कट पर दौसा, धौलपुर, करौली आगरा आने-जाने वाले भारी ट्रक यू-टर्न लेते हैं, जिसके कारण कभी-कभी लंबा जाम भी लग जाता है. इससे हाइवे पर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है. जयपुर आगरा के इस कट पर 20 से 40 फीट लंबे भारी वाहन इस कट से यू-टर्न लेते हैं, जो मौत के यू-टर्न से कम नहीं है, जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
हर दिन हजारों की संख्या में यू-टर्न लेते हैं भारी वाहन जयपुर आगरा रोड़ पर वैसे तो कई कट और यू-टर्न हैं, जहां कुछ जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल हैं, तो कही सिर्फ छोटे वाहन यू-टर्न लेते हैं. लेकिन 52 फीट हनुमान मंदिर के पास सबसे घातक यू-टर्न है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में गैस-पेट्रोल के टैंकर, मार्बल के ट्रक, बड़े-बड़े ट्रोले-कन्टेनर, और अन्य भारी वाहन यू टर्न लेते हैं, जिससे छोटे वाहनों को सबसे ज्यादा परेशानी होती हैं और हर समय एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है.
रोड सेफ्टी एक्सपर्ट के अनुसार, आगरा रोड पर 52 फीट हनुमान मंदिर के पास बने कट रोड की इंजीनियरिंग बहुत खराब है और खामियों से भरा पड़ा है. दौसा और रिंग रोड से आने वाले वाहन यहां एक साथ यू-टर्न लेते हैं, जिससे दोनों तरफ का ट्रैफिक रूक जाता है और आम लोगों की आवाजाही प्रभावित होती हैं.साथ ही कट पर किसी प्रकार की कोई ट्रेफिक सिग्नल नहीं होता. इसलिए रात के समय सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है. जयपुर आगरा रोड के 52 फीट हनुमानजी कट पर यहां क्लोअर लीफ आज तक नहीं बनाया गया. जल्द ही इस कट पर वाहनों के निकलने का समाधान करना जरूरी है, नहीं तो यह घातक यू टर्न जयपुर के लिए एक और भीषण दुर्घटना होने का न्योता दे रहा है.
ये भी पढ़ें:- जालोर वाले सतर्क हो जाएं! रात के सन्नाटे में बढ़ रही ये घटनाएं, ऐसे काम बिल्कुल ना करें…जारी हुआ संदेश
हर दिन 52 फीट कट पर होते हैं एक्सीडेंट जयपुर आगरा रोड के 52 फीट हनुमान मंदिर कट पर रोजाना हजारों की संख्या में भारी वाहन यू टर्न लेते हैं, जिसके कारण हर दिन 2 से 3 एक्सीडेंट होते हैं. यहा के स्थानीय दुकानदार Local 18 को बताते हैं कि कट पर भारी वाहनों को निकालने के लिए ट्रेफिक पुलिस भी अलर्ट रहती है, लेकिन फिर छोटे वाहन एक्सीडेंट के शिकार होते हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. कई बार तो माल से भरे ट्रक भी ओवरलोड की वजह से कट पर पलटी खा चुके हैं.
आपको बता दें कि रात के समय चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगाई गई है, जो कभी जलती है, तो कभी नहीं जलती. स्थानीय लोग बताते हैं कि कट पर हर समय वैसे तो जयपुर ट्रैफिक पुलिस के जवान रहते हैं, लेकिन वह गाड़ियां पकड़ने और चालान में मेन रोड पर व्यस्त रहते हैं और पीछे से भारी ट्रक जल्दी बाजी के चक्कर में छोटे वाहनों को टक्कर मार देते हैं. यहां हर दिन इस प्रकार का माहौल बना रहता है.
Tags: Jaipur accident, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 15:43 IST