Jaipur Ajmer Highway Toll Tax: जयपुर अजमेर हाईवे पर देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, बढ़ीं दरें

Last Updated:March 30, 2025, 13:25 IST
Rajasthan News: 1 अप्रैल से जयपुर से अजमेर हाईवे पर यात्रा करने पर ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. आपको बता दें 5 रुपये से लेकर 70 रुपये तक की टैक्स में बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ी हुई दरें 31 मार्च रात 12 बजे से लाग…और पढ़ें
टोल की दरों में पांच से 70 रुपए तक की बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
1 अप्रैल से जयपुर-अजमेर हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ेगाकार का टोल 140 से 155 रुपए होगाकॉमर्शियल वाहन का टोल 225 से 240 रुपए होगा
जयपुर: 1 अप्रैल से जयपुर से अजमेर हाईवे पर यात्रा करने वालों को टोल टैक्स में बढ़ोतरी के कारण ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. टोल दरों में 5 से लेकर 70 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ी हुई दरें 31 मार्च रात 12 बजे से लागू होंगी. एनएचएआई द्वारा निर्धारित नई दरों के अनुसार, अब जयपुर से किशनगढ़ तक कार का टोल 140 रुपए के बजाय 155 रुपए देना होगा. इसमें ठिकरिया और बड़गांव टोल शामिल हैं. इसके अलावा, कॉमर्शियल वाहन और मिनी बसों का टोल 225 रुपए के बजाय 240 रुपए होगा
ये है ठिकरिया टोल की नई दरें ठिकरिया टोल पर नई दरों के लागू होने के बाद, कार का नया टोल 95 रुपए, हल्के कॉमर्शियल वाहन और मिनी बस का 155 रुपए, बस और ट्रक का 295 रुपए, 3 एक्सल वाले कॉमर्शियल वाहन का 360 रुपए, भारी वाहन (4 से 6 एक्सल वाले) का 515 रुपए और 7 एक्सल से अधिक वाले वाहनों का 630 रुपए टोल होगा.
देश के टॉप हाईवे में शामिल आपको बता दें, जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के उन दस हाईवे में शामिल है, जिससे हर रोज करीब 60 लाख रुपए का टोल कलेक्शन होता हैं. इसके अलावा जयपुर में बना दक्षिणी रिंग रोड (अजमेर बाईपास से आगरा बाईपास तक) पर भी 1 अप्रैल से टोल की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी. अभी अजमेर रोड से आगरा रोड तक जाने वाले कार ड्राइवर को इस पूरे 47 किलोमीटर के रोड पर 120 रुपए का टोल टैक्स देना पड़ता है. वहीं, हल्के कॉमर्शियल वाहन और मिनी बस को टोल टैक्स 195 देना पड़ता है.
अजमेर रोड पर 10 फ्लाईओवर बनाए गएआपको बता दें ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अजमेर रोड पर करीब 10 जगह पर फ्लाईओवर बनाने का काम पूरा हो चुका है. इन पर करीब 300 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया है. बता दें, सबसे आखिर में 25 मार्च को भांकरोटा में फ्लाईओवर का काम पूरा हो गया और इसे भी लोगों के लिए खोल दिया गया है. इससे पहले NHAI की ओर से इस हाईवे पर पिछले 4 साल में 9 फ्लाईओवर (हीरापुरा, नर्सिंगपुरा, दहमीकलां, महलां, गाडोता, मोखमपुरा, सावरदा, पाडासोली, बांदर सिंदरी) बनाए जा चुके हैं. इससे हाईवे के सभी 10 ब्लैक स्पॉट्स बंद हो गए हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 13:25 IST
homerajasthan
जयपुर अजमेर हाईवे पर देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, बढ़ीं दरें, जानें पूरी डिटेल