Rajasthan
jaipur chandigarh flight no ac indigo flight passengers handed tissue | फ्लाइट में यात्रियों का छूटा पसीना, चंडीगढ़ से जयपुर तक टिश्यू पेपर बांटती रही सभी एयर होस्टेस

जयपुरPublished: Aug 06, 2023 08:36:29 pm
चंडीगढ़ से जयपुर आ रही फ्लाइट का मामला, एसी खराब फिर भी फ्लाइट को चंडीगढ़ से जयपुर ले आया पायलट, सवा घंटे तक गर्मी-पसीने से परेशान हो गए यात्री, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा ने वीडियो किया ट्वीट, इंडिगो ने मानी गलती और खेद जताया
देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर. इंडियो एयरलाइन की फ्लाइट में एक बार फिर घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिससे यात्रियों सवा घंटे तक परेशानी भुगतनी पड़ी है। घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद एयरलाइन ने खेद जताया और माफी भी मांगी।