Jaipur City Market Vyapariyo Ka ultimatum Badi Choupad Dharna | व्यापारियों की सरकार को दो टूक, 15 फरवरी तक बाजारों में नहीं हुआ ये काम तो बड़ी चौपड़ पर बैठ जाएंगे दुकानदार

जयपुरPublished: Feb 04, 2024 05:25:06 pm
Jaipur City Market: परकोटे की समस्याओं और अतिक्रमण को लेकर जयपुर के व्यापारी एकजुट हो गए है। चारदीवारी के बाजारों में अतिक्रमण, ई—रिक्शा से लग रहे जाम जैसे मुद्दों को लेकर व्यापारियों ने आंदोलन की तैयारी कर ली है।
व्यापारियों की सरकार को दो टूक, 15 फरवरी तक बाजारों में नहीं हुआ ये काम तो बड़ी चौपड़ पर बैठ जाएंगे दुकानदार
जयपुर। परकोटे की समस्याओं और अतिक्रमण को लेकर जयपुर के व्यापारी एकजुट हो गए है। चारदीवारी के बाजारों में अतिक्रमण, ई—रिक्शा से लग रहे जाम जैसे मुद्दों को लेकर व्यापारियों ने आंदोलन की तैयारी कर ली है। इसे लेकर व्यापारियों ने 15 फरवरी तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सड़क पर उतरने का अल्टीमेटम दे दिया है। हालांकि इससे पहले आज सीएम, डिप्टी सीएम, शहर के विधायकों के साथ नगर निगम, जेडीए और पुलिस प्रशासन का पत्र लिखकर समस्याओं को लेकर अवगत करवाया जाएगा।