jaipur city water supply | जयपुर के मालवीय नगर-127 करोड में सुधरेगी पेयजल व्यवस्था लेकिन पुराने प्रोजेक्ट चल रहे कछुआ चाल से
जयपुरPublished: Feb 12, 2023 11:05:18 pm
मुख्यमंत्री ने बजट में की बाईजी की कोठी,जगतपुरा और गैटोर क्षेत्र के लिए पेयजल परियोजनाओं की घोषणा
जयपुर
मालवीय नगर क्षेत्र में बाईजी की कोठी,जगतपुरा और गैटोर क्षेत्र में रह रही हजारों की आबादी के लिए गर्मियों में पेयजल संकट से निजात मिलेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में 127 करोड़ रुपए की लागत वाली तीन पेयजल परियोजनाओं की घोषणा की है। बाईजी की कोठी-मॉडल टाउन पेयजल परियोजना के लिए 44.37 करोड़ ,जगतपुरा पेयजल परियोजना के लिए 44.30 करोड और गेटोर पेयजल परियोजना के लिए 37. 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन पेयजल परियोजनाओं की घोषणा पिछले वर्ष भी हुई थी लेकिन वित्त विभाग ने बजट देने से इनकार कर दिया था। जलदाय इंजीनियरों के अनुसार परियोजनाओं के तहत अलग अलग क्षेत्रों में नई पापइ लाइन बिछाना, अंतिम छोर पर कम दबाव से पानी आने की समस्या का समाधान किया जाएगा।