Jaipur collector Prakash Rajpurohit played cricket | New Year Celebration : नए साल पर जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने खेला क्रिकेट
जयपुरPublished: Jan 01, 2023 06:32:38 pm
राजधानी जयपुर में कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने नए साल पर क्रिकेट खेला।

New Year Celebration : नए साल पर जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने खेला क्रिकेट
जयपुर। राजधानी जयपुर में कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने नए साल पर क्रिकेट खेला। भवानी निकेतन कॉलेज में टी टवंटी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया। प्रतियोगिता में 16 विभागों की टीम भाग ले रही हैं ।
प्रतियोगिता 1 जनवरी से 22 जनवरी तक होगी। कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि खेल से आपसी मेलजोल के साथ मानसिक एवं शारीरिक मजबूती विकसित होती है। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से व्यक्ति का सर्वागिण विकास होता है। इसलिए सभी लोगों को खेल खेलना चाहिए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच विद्युत विभाग व शिक्षा विभाग के मध्य खेला गया। विद्युत विभाग ने 20 ओवर में 143 रन बनाए। जबकि शिक्षा विभाग ने 121 रन बनाए। पहला मैच विद्युत विभाग की टीम ने जीता। विद्युत विभाग 20 रन से विजेता रहा। मैन ऑफ द मैच हिम्मत सिंह राठौड़ ने 20 गेंदों पर 44 रन बनाए व 1 विकेट लिया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक व रीक्रिएशन क्लब कलेक्ट्रेट जयपुर के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़, आयोजन समिति के प्रमोद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहें।