Karauli News : जैन तीर्थ स्थल महावीर जी में एक साथ लिपटे नजर आए दो विशाल अजगर, फिर जो हुआ डराने वाला है! देखिए वीडियो

Last Updated:February 11, 2025, 11:30 IST
Karauli News: भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल महावीर जी में दो विशाल अजगर दिखने से स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गई है, लोग वन विभाग के इसके रेस्क्यू की मांग कर रहे हैं.X
श्री महावीर जी तीर्थ स्थल पर एक साथ दिखाई दिए दो अजगर
हाइलाइट्स
महावीर जी में दो विशाल अजगर दिखने से दहशत फैली.स्थानीय लोगों ने वन विभाग से रेस्क्यू की मांग की.अजगरों की वजह से श्रद्धालु मंदिर जाने से डर रहे हैं.
करौली. उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल श्री महावीर जी में दो विशाल अजगर दिखाई देने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. ये अजगर कमल मंदिर के पीछे एक-दूसरे से लिपटे हुए नजर आए है. जैसे ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इन्हें देखा, पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया. अजगरों को देखने के बाद श्रद्धालु और स्थानीय लोग भयभीत हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये दोनों विशाल अजगर कई दिनों से कमल मंदिर के पीछे खाली पड़ी जमीन में घूमते देखे जा रहे हैं. यह स्थान आबादी क्षेत्र के पास है. यहां बच्चे भी खेलते हैं. वहीं यहां अन्य जानवर अक्सर देखे जाते हैं.
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से की रेस्क्यू की मांगस्थानीय निवासी आरुषि स्वामी ने बताया कि अजगरों की मौजूदगी से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों और बच्चों को खतरा हो सकता है. उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द दोनों अजगरों को पकड़कर जंगल में छुड़वाने की मांग की है. वहीं बाकी लोगों का भी कहना है कि इन अजगरों की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. श्रद्धालु मंदिर जाने से डर रहे हैं. वन विभाग से अनुरोध किया गया है कि वे जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर इन अजगरों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ें, ताकि लोगों को राहत मिल सके.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 11:30 IST
homerajasthan
जैन तीर्थ स्थल में एक साथ लिपटे नजर आए दो बड़े अजगर, फिर जो हुआ ! देखें वीडियो