Rajasthan
jaipur crime news | नौकरी, दोस्ती का झांसा, दस्तावेज लेकर की जा रही ठगी

जयपुरPublished: Jul 11, 2023 09:48:26 pm
राजधानी में जालसाजी का गिरोह सक्रिय: दूसरे व्यक्ति के दस्तावेज से उठाया लग्जरी कारों पर लोन, किस्त जमा नहीं हुई तो पीडि़तों का जालसाजी का चला पता
123
जयपुर. राजधानी में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो किसी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तो किसी से संगीत प्रेमी बनकर मित्रता कर ठगी कर रहा है। गिरोह पीडि़त लोगों के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर बैंकों से कार लोन उठा रहा है। पीडि़तों को लोन की किस्त कटने पर वारदात का पता चला। ऐसे ही दो पीडि़तों ने विधायकपुरी व झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।