Rajasthan
Jaipur crime news: chain purse snatcher attacked a girl and injured | पर्स लूटने के लिए युवती को ई-रिक्शा से गिराया, 10 फीट तक घसीटा, जयपुर में दिनदहाड़े वारदात
जयपुरPublished: Apr 11, 2023 07:22:04 pm
राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े वारदात, पर्स लूटने के लिए युवती को ई-रिक्शा से खींच कर सड़क पर दस फीट घसीटा, बचाने में छोटी बहन भी घायल
जयपुर। झोटवाड़ा इलाके में लता सर्कल पुलिस के पास बाइक सवार युवकों ने ई-रिक्शा पर बैठी युवती का पर्स लूट लिया। युवती ने पर्स बचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसे दस फीट तक सड़क पर घसीटा। बड़ी बहन को बचाने की कोशिश में छोटी बहन सड़क पर गिर पड़ी। जिसके चलते उसके सिर और मुंह पर चोटें आईं। इस दौरान बाइक सवार युवक पर्स लेकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़िता हनुमान वाटिका गोकुलपुरा निवासी रजनी बागोरिया ने थाने ने एफआईआर दर्ज करवाई।