Jaipur Crime News: Live In Relationship Lover Suicide In Pratap Nagar – तीन साल लिव इन में रहने के बाद ऐसे दर्दनाक हुआ मोहब्बत का अंत

प्रताप नगर इलाके में फंदे लटकी मिली युवती, प्रेमी पर हत्या का आरोप

जयपुर। प्रताप नगर इलाके में तीन साल लिव इन रिलेशन में रहने के बाद युवती ने आत्महत्या कर के जान दे दी। वहीं उसे मृत देख प्रेमी भी आत्महत्या करने रेलवे ट्रेक पर पहुंच गया, लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया। उसने युवती के परिजन और पुलिस को सूचना दी। मृतका की मां ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि मृतका दौसा निवासी 24 वर्षीया युवती की हत्या का मामला सामने आया है। उसने 3 अक्टूबर को युवती फंदे से लटकी मिली थी। रिपोर्ट के अनुसार सिकराय निवासी एक युवक का मृतका के घर आना-जाना था। आरोप है कि उसने युवती के साथ अवैध संबंध बनाए और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। पीडि़ता से कई बार रुपए भी मांगे। करीब तीन साल से वह लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे।
कुछ दिनों पहले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने के बहाने युवती को जयपुर लेकर आ गया। तीन अक्टूबर को युवती ने फोन करके बताया कि वह घर आना चाहती है और सामान भी पैक कर रखा है। लेकिन आरोपी उसे आने नहीं दे रहा है। उसी दिन उसकी मौत की सूचना आई।
थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक ने आत्महत्या की सूचना दी थी। पूछताछ में उसने बताया कि प्रेमिका की मौत के बाद वह भी जान देने की सोच रहा था। वह इसके लिए रेलवे ट्रेक पर भी चला गया। लेकिन बाद में उसकी हिम्मत नहीं हो पाई। उसने पहले मृतका के परिजन को सूचना दी और फिर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं पाए गए। हालांकि हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।