Rajasthan
Jaipur did wonders in 12 days, got 19 lakh dearness relief guarantee cards in its name | Rajasthan Good News: जयपुर ने 12 दिनों में किया कमाल, 19 लाख महंगाई राहत गारंटी कार्ड किए अपने नाम
जयपुरPublished: May 06, 2023 02:04:17 am
Rajasthan Good News: लाखों परिवार 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। आलम ये है कि महज 12 दिनों में ही जयपुर जिले में 19 लाख से ज्यादा महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
Dearness Relief Guarantee Card
Rajasthan Good News: महंगाई राहत कैंप में आमजन का उत्साह लगातार बरकरार है। सभी महंगाई राहत कैंपों में राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। लाखों परिवार 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। आलम ये है कि महज 12 दिनों में ही जयपुर जिले में 19 लाख से ज्यादा महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।