Rajasthan
Jaipur Discom – Electricity will remain closed in a large area | जयपुर डिस्कॉम – शहर के दक्षिण सर्कल में आज बडे इलाके में रहेगी बिजली बंद
जयपुरPublished: Sep 21, 2023 12:22:01 am
जयपुर. जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से दीपावली से पहले शहर में विद्युत तंत्र के रख रखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जयपुर. जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से दीपावली से पहले शहर में विद्युत तंत्र के रख रखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। ऐसे में गुरुवार को जयपुर शहर में डिस्कॉम के दक्षिण सर्कल के बडे क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बडे इलाके में शटडाउन के तय घंटों के हिसाब से बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक