‘अपने आगे किसी को नहीं समझते थे’, फरीदा जलाल ने राजेश खन्ना को लेकर किया खुलासा, सुपरस्टार को बताया घमंडी

नई दिल्ली. राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘आराधना’ 1969 की सबसे बड़ी हिट थी. इस फिल्म में फरीदा जलाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फरीदा ने अपने करियर की शुरुआत इसी से ही की थी. ‘आराधना’ के सफलता का सारा श्रेय राजेश खन्ना को ही जाता है. अब इस फिल्म के रिलीज के 55 साल बाद फरीदा ने दिवंगत सुपरस्टार को ‘घमंडी’ कहा है.
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए फरीदा जलाल ने ‘आराधना’ फिल्म के दिनों को याद किया. उन्होंने बातचीत में बताया कि राजेश खन्ना संग काम करना काफी मुश्किल था. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा – आराधना की रिलीज के समय तक राजेश थोड़े घमंडी भी हो गए थे और ‘आराधना’ की सफलता के बाद, उनका घमंड और भी बढ़ गया था वह अपने आगे किसी को नहीं समझते थे.
बार-बार हो जाती थी लड़ाईफरीदा ने खुलासा किया वह राजेश को उनकी बाकी फीमेल फैंस की तरह उतना महत्व नहीं देती थीं, जिसकी वजह से अभिनेता उनके थोड़ा नाराज भी रहते थे. इसलिए अक्सर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो जाया करती थी. उन्होंने कहा-मैंने रिहर्सल करने के लिए कहा तो वो चिल्लाकर बोले कितनी रिहर्सल. मैं नई थी, मुझे बहुत बुरा लगा और मैंने कहा आप ऐसे कैसे बोल सकते हैं और हमारा झगड़ा हो गया.
फिर बाद में हुई दोस्तीहालांकि, फरीदा ने ‘आराधना’ की सफलता का सारा श्रेय राजेश को दिया और कहा कि यह बहुत अच्छी फिल्म थी. उन्होंने आगे कहा कि जब फिल्म हिट हुई तो वह अच्छे दोस्त बन गए. आराधना 75 हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी रही थी. इस अपार सफलता के कारण लोग फिल्म की पूरी टीम को अलग-अलग शहरों में बुलाते थे और हमें डायमंड जुबली अवॉर्ड देते थे. उस दौरान राजेश के साथ उनकी दोस्ती बढ़ी.
Tags: Bollywood news, Rajesh khanna
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 18:47 IST