Jaipur Fire Incident: हादसे की कहानी, चश्मदीद की जुबानी, स्लीपर बस में आराम से सो रहे थे यात्री, अचानक…
जयपुर. जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा में आज तड़के एलपीजी गैस से भरे हुए टैंकर में ब्लास्ट के बाद वहां हाहाकार मच गया. इस ब्लास्ट से केवल एक टैंकर नहीं जला बल्कि 30 वाहन जलकर राख हो गए. उनमें दो यात्री बसें भी शामिल थी. इनमें से एक स्लीपर बस थी. इस अग्निकांड में अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है. स्लीपर बस में सफर कर रहे यात्री बेफ्रिक होकर सो रहे थे. हादसे के चश्मदीद के अनुसार ऐसा हादसा उन्होंने आज तक नहीं देखा.
टैंकर में ब्लास्ट के बाद सबसे पहले पहुंचे चश्मदीद के अनुसार अजमेर रोड पर टैंकर ब्लास्ट के दौरान एक स्लीपर बस पूरी तरह जल गई. उस बस में जल रही सवारियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने वाले में एम्बुलेंस कर्मी लोकेश और कुछ स्थानीय लोग थे. लोकेश और उसकी टीम ने बताया बस उस समय सड़क पर दौड़ रही थी. यात्री आराम से उसमें सो रहे थे. ब्लास्ट के बाद वह अचानक आग की लपटों में घिर गई. उन्होंने जान पर खेलकर जल रही बस में से सवारियों को निकालकर बचाया.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
जान बचाकर भागा ऑटो चालकएक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने भी मौके के हालात देखकर भागकर अपनी जान बचाई. हादसे के वक्त वहां ऑटो चालक शत्रुध्न सब्जी लेने के लिए अपने ऑटो से मंडी जा रहा था. तभी अचानक उसके आगे चल रहे माचिस से भरे ट्रक के चालक ने ट्रक को पीछे की तरफ भगाया. इससे यह ट्रक शत्रुध्न के ऑटो से जा टकराया और घायल हो गया. शत्रुध्न ने बताया कि उसी दौरान उसे गैस की बदबू आई और फिर आग की लपटें दिखी तो वह वहां से जान बचाकर भागा.
दिल को दहला देने वाला था मंजरहादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो आग का ऐसा कोहराम उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा. एक ब्लास्ट से उसकी चपेट में आए तीस वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए. इस आग की तपन इतनी जबर्दस्त थी कि पास नहीं दूर भी खड़े रहना मुश्किल हो रहा था. मौके पर पहुंची दमकलों को भी आग के पास जाने के लिए जान की बाजी लगानी पड़ी. हादसे का मंजर दिल को दहला देने वाला था.
जहां यह हादसा हुआ था वहां पास में पेट्रोल पंप भी थाअजमेर रोड़ पर जहां यह हादसा हुआ था वहां पास में पेट्रोल पंप भी था. गनीमन रही की वह बच गया. अगर आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती जो न जानें क्या अनर्थ हो जाता. हादसे में कई राज्यों के वाहन चपेट में आए हैं. कई वाहनों के तो नंबर भी नजर नहीं आ रहे हैं. घटनास्थल पर अब वे वाहन केवल लोहे के कबाड़ के रूप में खड़े हैं. बहरहाल वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Tags: Big accident, Big news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 11:40 IST