Jaipur Gold Silver Price : नए साल पर सोने और चांदी के भाव स्थिर रहने की उम्मीद, कर सकते हैं खरीदारी, जानें आज का रेट

जयपुर. बाजार में सोना चांदी की मांग कम होने के बाद इनके भाव गिर रहे हैं. जयपुर सर्राफा बाजार में लगातार दोनों कीमती धातुओं के भाव में कल भारी गिरावट आई थी, इससे पहले से इनके भाव में लगातार बदलाव आ रहा है. कभी भाव स्थिर तो कभी गिरावट और कभी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बाजार में इनकी डिमांड कम होने के कारण ऐसा हो रहा है, आज सोना और चांदी के भाव स्थिर है.
एक्सपर्ट के अनुसार बाजार में सोना चांदी की खरीद कम होने के कारण मलमास है. इसके अलावा वेडिंग और फेस्टिवल सीजन भी खत्म हो चुका है. इस कारण कारण बाजारों में कीमती धातुओं की खरीदारी बहुत कम हो गई है. क्योंकि इस समय सोना और चांदी खरीदना शुभ नहीं होता है.
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में कोई गिरावट या बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें, आज 30 दिसम्बर को सोना और चांदी के भाव ये है.
सोना और चांदी के भाव स्थिर जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना और चांदी के भावों में कोई गिरावट या बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. आज शुद्ध सोने के भाव स्थिर हैं, आज इसके भाव 78,500 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी कोई उछाल या गिरावट नहीं आई है, आज इसके भाव 73,300 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा चांदी के भाव में कल 1000 रुपए की गिरावट आई थी. लेकिन, आज इसके भाव स्थिर है. आज इसके भाव इसके भाव 90,000 रुपए प्रति किलो हैं.
पिछले सालों के मुकाबले इस सीजन डिमांड कमआज सोना और चांदी के भाव स्थिर है. ज्वेलर्स के अनुसार इस सीजन पिछले सालों के मुकाबले बाजार में गहनों की मांग कम रही है. सोना चांदी के भाव काफी अधिक बढ़ने के कारण लोग हल्के गहने खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसके सोने के मुकाबले लोगों ने मुकाबला लोगों ने चांदी की ओर अधिक रुख किया है,
यही कारण था कि इस बार चांदी ने एक लाख रुपए पार कर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन अब लगातार गिरावट के बाद इसके भाव 90,000 किलो हो गए हैं. ऐसा ही हाल सोने का है. एक्सपर्ट के अनुसार आगामी दिनों में सोना और चांदी के भाव में गिरावट की संभावना है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 09:07 IST