Hariyali Teej 2021 If You Do Worship Like This, Happiness Will Be Fill – हरियाली तीज: ऐसे करेंगे पूजा तो जीवन में भर जाएंगी खुशियां

hariyali teej 2021— शिव और शक्ति का है खास दिन
— इन विधियों को अपनाना रहेगा खास
जयपुर। चारों ओर हरियाली, पक्षियों की चहचहाहट, झरने, लोगों के मन को आनंद से भर देता है। वैसे तो सावन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन सावन और इसमें आने वाले त्योहारों का महिलाओं के जीवन में खास महत्व हैै। आज है हरियाली तीज। सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को कज्जली तीज या हरियाली तीज मनाई जाती है। हरियाली तीज यानी शिव और शक्ति का खास दिन। शिव शक्ति के स्वामी हैं और उनकी शक्ति निहित है मां पार्वती में। यह त्योहार सिर्फ उत्सव नहीं है, बल्कि प्रतीक है पति और पत्नी के प्रेम का, उनके साथ का, उनके एक—दूसरे के प्रति समर्पण का। ऐसे में विवाहित जोड़ों के लिए यह दिन खास महत्व रखता है। तीज का त्योहार पत्नी और पति का प्रेम, समर्पण और विश्वास का दिन है।
एस्ट्रोलॉजर अंकुर सुकलेचा ने बताया कि मां पार्वती के 107 जन्म के बाद उनका 108वां जन्म शिव और पार्वती का पुनर्मिलन का वर्ष बना। शिव ने पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इसलिए यह दिन विवाहितओं के लिए महत्वपूर्ण हो गया। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस दिन लहरिया, मेहंदी, आभूषण, श्रृंगार करती है। शिव पार्वती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। मां पार्वती को लाल चुनरी, मेहंदी, सुहाग की वस्तुएं अर्पित की जाती है। विवाहित जोड़े भी मिठाई, पूड़ी चढ़ाते हैं और दान करते हैं। अविवाहित लड़कियां इस पर्व को मनाती हैं और अच्छे पति के लिए प्रार्थना करती हैं।
ऐसे करें पूजा, जरूर मिलेगा फल
यदि किसी को वैवाहिक सुख की कमी है तो इस दिन खास पूजा करने से उसे लाभ जरूर मिलेगा।
1 जरूरतमंदों को मिठाई खीर—पुड़ी दान करें।
2 पक्षियों को मूंग और बाजरा दान करें।
3 मां पार्वती को खीर का भोग लगाएं, शेष खीर पति—पत्नी दोनों मिलकर खाएं।
4 भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा कर उन्हें लाल गुलाब चढ़ाएं।
5 केसर के दूध से मां पार्वती का अभिषेक करें।
6 गायों को हरी और पीली चीजें खिलाएं।