Jaipur Gold Silver Price: Gold remained stable and silver jewellery recorded a decline, know today’s rates in Jaipur bullion market
सोना चांदी के भाव में लगातार बदलाव का दौर जारी है. मलमास शुरू होने के बाद लगातार इनके भाव गिर रहे हैं. आपको बता दें कि फेस्टिवल और शादियों का सीजन खत्म होने के बाद से ही मार्केट में गहनों की खरीदारी बहुत कम हो गई थी. आज सोने के भाव स्थिर है और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है.
शुभ कार्य बंद होने के कारण अब बाजार में उनकी डिमांड कम होने से सोना चांदी के भाव गिर रहे है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज 19 दिसम्बर को सोना और चांदी के भाव में बदलाव आया है.
सोना स्थिर चांदी में गिरावट जयपुर सर्राफा मार्केट में चांदी के भावों में गिरावट दर्ज की गई है. आज शुद्ध सोने के भाव स्थिर है, ऐसे में अब इसके भाव 78,700 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी स्थिर है. अब इसके भाव 73,500 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा चांदी के भाव में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, इसके भाव 91,600 रुपए प्रति किलो है.
भाव गिरने के ये कारण पिछले साल के मुकाबले इस बार सोने और चांदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी और गिरावट दर्ज की जा रही थी. इसका कारण फेस्टिवल और वेडिंग सीजन था. ऐसे में अब वेडिंग सीजन और फेस्टिवल सीजन खत्म होने के बाद बाजार में सोने चांदी की डिमांड बहुत कम हो गई है. अब मलमास शुरू होने के बाद सोना चांदी के भाव गिर रहे है.
सोना चांदी के भाव गिरेंगे सर्राफा व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में सोना चांदी के भाव गिर सकते हैं. ज्वेलर्स विमल सोनी ने बताया कि इस 2009 में भी 2024 की तरह ही सोना चांदी के भाव में उथल-पुथल मची थी, लेकिन साल के अंत में इनके भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट हुई थी. सोनी ने बताया कि तब के रिकॉर्ड स्तर से 15% गिरावट आई थी. इसका मतलब है कि सोने की कीमत अभी और घट सकती है.
Tags: Business news, Gold price News, Hindi news, Jaipur news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 10:11 IST