Jaipur Gold Silver Price: जयपुर में दिवाली सीजन में रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद, जानिए आज क्या है सोना चांदी के भाव
जयपुर: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के भावों में कमी आई है. बीते दिन गुरुवार को सोना 750 और चांदी के भावों में 2500 रुपए के भावों की सबसे बड़ी गिरावट आई थी, आज फिर ऐसा हुआ है. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में सोना चांदी की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 11 अक्टूबर को फिर सोना चांदी के दामों में परिवर्तन आए है.
बाजार की नरमी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना 100 रुपए कम लुढ़क गया है. अब शुद्ध सोने के भाव 76,850 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोना भी 100 रुपए फिसल गया जिसके भाव अब 71,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा चांदी पूर्व स्तर पर टिकी रही. यानी आज जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 91,000 रुपए प्रति किलो है. इसके अलावा बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रही.
जयपुर में दिवाली सीजन में रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीदज्वैलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं. जयपुर सर्राफा बाजार अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि इस बार दिवाली पर करीब 500 से एक हजार करोड़ों तक का कारोबार होने का अनुमान है. इसलिए व्यापारियों द्वारा मांग से अधिक सोने और चांदी के आइटम बनाए जा रहे हैं.
भावों में तेजी रहने की संभावनासोना चांदी व्यापारी पूरणमल माल सोनी ने बताया कि त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस कारण बाजारों में सोना चांदी की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. लोगो ने शादी व त्यौहारों को लेकर खरीदारी करना शुरू कर दी है. नवरात्रि के अंत तक भाव में उछाल देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार आगामी दिनों में सोना और चांदी नई ऊंचाई पर पहुंचा जा सकते है.
Tags: Gold price, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 09:59 IST