Jaipur Gold Silver Price: Silver became costlier by Rs 1600 and pure gold by Rs 700, know today’s rates in Jaipur bullion market
काजल मनोहर/जयपुर. पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों में सोने और चांदी के भावों में कभी बढ़ोतरी और कभी कमी आ रही है. आज सोना और चांदी के भावों में भारी उछाल आया है, अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में इनके रेट जरूर जान ले.
सोने और चांदी में के भावों में आज भारी उछाल आया है. चांदी की रफ्तार एक लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंचने की ओर बढ़ रही है. जयपुर सर्राफा बाजार में आज चांदी के भावों में 1600 रुपए बढ़ोतरी हुई है, अब इसके भाव 93,700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. इसके अलावा शुद्ध सोना 700 रुपए तेज हुआ है, अब इसके भाव 78,400 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं जेवराती सोना 600 रुपए उछलकर 72,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है. हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीमी रही.
दीपावली तक सोना और चांदी के भावों में आएगी तेजीसोना चांदी व्यापारी पूरणमल माल सोनी ने बताया कि त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस कारण बाजारों में सोना चांदी की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. पिछले कुछ दिनों में कम हुए सोना चांदी के भाव आज फिर बढ़ गए हैं. लोगों ने शादी व त्योहारों को लेकर खरीदारी करना शुरू कर दी है. दीपावली की शुरुआत तक सोना चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार आगामी दिनों में सोना और चांदी नई ऊंचाई पर पहुंचा जा सकते है.
दिवाली पर व्यापारियों को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीदजयपुर में दिवाली सीजन में व्यापारियों को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है. आपको बता दें कि ज्वैलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं. ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस बार दिवाली पर करीब 500 से 1000 करोड़ों रुपए तक का कारोबार होने का अनुमान है. इसलिए व्यापारियों द्वारा मांग से अधिक सोने और चांदी के आइटम बनाए जा रहे हैं.
Tags: Gold late today, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 10:37 IST