Rajasthan
Jaipur Govinddevji Mandir Laddu Prasad | गोविंददेवजी के भक्तों के लिए खुशी की खबर, मिलेगा गंगाजल व लड्डू प्रसाद
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 09:04:37 pm
Govinddevji Mandir Laddu Prasad : गोविंददेवजी मंदिर में जल्द भक्तों को लड्डू प्रसाद और गंगाजल मिलेगा। इस संबंध में मंदिर प्रशासन जल्द निर्णय करेगा।
गोविंददेवजी के भक्तों के लिए खुशी की खबर, मिलेगा गंगाजल व लड्डू प्रसाद
जयपुर। गोविंददेवजी मंदिर में जल्द भक्तों को लड्डू प्रसाद और गंगाजल मिलेगा। इस संबंध में मंदिर प्रशासन जल्द निर्णय करेगा। पहले मंदिर में गंगाजल वितरण किया जाएगा। मंदिर प्रशासन के साथ भक्तों की हुई वार्ता के बाद यह निर्णय किया गया है। पहले गंगाजल जल्द ही शुरू होगा, जबकि विशिष्ट गुणवत्ता, स्वाद, शुद्धता, हाइजीन आदि मानकों की पूरी तैयारी करने के बाद लड्डू प्रसाद भी शुरू हो सकेगा।