Jaipur : Govt dermatology institute to open at SMS Hospital | बाल झडऩे की समस्या से मिलेगा छुटकारा, एसएमएस अस्पताल में खुलेगा पहला सरकारी डर्मेटोलॉजी इंस्टीट्यूट

जयपुरPublished: Nov 17, 2023 06:03:19 pm
जयपुर. गंजापन या चर्म रोगों सेे जूझ रहे मरीजों व खूबसूरत दिखने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लाखों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। वे कम खर्च में ही अपना इलाज करवा सकेंगे। इलाज की यह सुविधा उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में ही मिल जाएगी।
Hair Fall Treatment At SMS Hospital
देवेंद्र सिंह राठौड़
Hair Fall Treatment At SMS Hospital : जयपुर. गंजापन या चर्म रोगों सेे जूझ रहे मरीजों व खूबसूरत दिखने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लाखों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। वे कम खर्च में ही अपना इलाज करवा सकेंगे। इलाज की यह सुविधा उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) में ही मिल जाएगी। इसके लिए यहां चरक भवन में इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलॉजी स्थापित किया जा रहा है। जो अगले साल मई-अगस्त तक बनकर शुरू हो जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार अभी तक दुनिया में केवल एक ही डर्मेटोलॉजी इंस्टीट्यूट है, जो लंदन में है। ऐसे में जयपुर में दुनिया का ऐसा दूसरा सरकारी अस्पताल होगा, जहां यौन संबंधी समस्याओं के साथ ही चर्म रोगों का इलाज किया जा सकेगा।