Rajasthan
जयपुर के पास सबसे फेमस पांच फोटो शूट पॉइंट जो बेहतरीन है. इन पांचो जगह पर आपको घूमने के साथ-साथ अच्छे फोटोशूट पॉइंट भी मिलेंगे. बिल्कुल कम बजट में आप इन जगहों पर जाकर फोटोशूट कर सकते हैं.<br><br>

आमेर किला एक भव्य किला है. दूर से इस किले को देखने पर यह बहुत सुंदर और आकर्षक नजर आता है. इसके अंदर अनेकों जगहों पर फोटोशूट पॉइंट बने हुए हैं. इस किले के अंदर जाकर घूमने और फोटो शूट करने का अपना एक अलग ही मजा है. आमेर किले में ऐतिहासिक किला भव्य महलों, आंगनों और सुंदर झील के साथ एक शानदार फोटोशूट स्पॉट है.