Rajasthan
Beti Padhao Beti Bachao: Kota Panchayat Unique Resolution, villagers made a goal to educate daughters and make them IAS-IPS Officer, see photos
05

गोयंदा गांव के लोगों की एक खास पहल काबिले तारीफ है, क्योंकि इस कोशिश के जरिए उन बेटियों का भविष्य सुनहरा हो पाएगा जो अपने लिए एक मुकाम स्थापित करना चाहती है और अपनी जिंदगी में एक सपने को संजोए बैठी है. सभी समाज और सभी वर्ग इस पहल में एक साथ जुटे हुए हैं. ऐसे में अगर इस पहल के साथ बेटियों का मनोबल बढ़ता है और यह पहल साकार होती है, तो बेटियों का भविष्य निश्चित तौर पर और ज्यादा उज्जवल होगा और उनके सपने साकार होंगे.