Jaipur hit and run case : Betrayed in love, ex boyfriend Mangesh ran over Uma with his SUV | Jaipur hit and run case : प्यार में मिला धोखा, तो इसलिए उमा को उतारा मौत के घाट

जयपुरPublished: Dec 28, 2023 09:29:55 pm
aipur hit and run case : जयपुर में मंगलवार को रेस्तरां के बाहर दोस्तों के बीच हुए हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी एसयूवी कार से एक युवती और युवक को टक्कर मार दी जिससे युवती की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के करीब 30 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी मंगेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
Jaipur hit and run case
Jaipur hit and run case : जयपुर में मंगलवार को रेस्तरां के बाहर दोस्तों के बीच हुए हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी एसयूवी कार से एक युवती और युवक को टक्कर मार दी जिससे युवती की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के करीब 30 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी मंगेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मंगेश लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने का शौकीन है। उसने झगड़ा होने के बाद नशे की हालत में उमा सुथा और राजकुमार को जानबूझकर अपनी कार से कुचल दिया था।