Jaipur in the grip of smog, air pollution level also in bad category | स्मॉग की चपेट में जयपुर, वायु प्रदूषण का स्तर भी खराब श्रेणी में
जयपुरPublished: Nov 04, 2023 10:10:17 pm
जयपुर. नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव से सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। दूसरी ओर त्योहारी सीजन में मौसमी परिस्थितियों के कारण स्मॉग छाने से आमजन भी परेशान हैं।
स्मॉग की चपेट में जयपुर
जयपुर. नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव से सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। दूसरी ओर त्योहारी सीजन में मौसमी परिस्थितियों के कारण स्मॉग छाने से आमजन भी परेशान हैं। दिल्ली-एनसीआर के बाद अब जयपुर में भी शनिवार सुबह से दम घोंटू वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रेड अलर्ट यानि गंभीर श्रेणी में नजर आया। धूप खिलने के बजाय आसमां में शाम तक स्मॉग छाई रही। दृश्यता भी 100 मीटर तक ही रही।चिकित्सकों के मुताबिक सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों और त्वचा संबंधी मरीजों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। कई लोगों को सांस की समस्याएं, गले में खराश, सीने में दर्द आंखों में परेशानी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।