Jaipur IPL 2023 High voltage drama stopped, but the problem did not end | Jaipur IPL 2023: जयपुर में आईपीएल हाईवोल्टेज ड्रामा थमा, पर तब भी नहीं ख़त्म हुई लोगों की परेशानी
जयपुरPublished: Apr 20, 2023 11:44:39 am
Jaipur IPL 2023: तीन साल बाद जयपुर में हुआ आईपीएल का मैच शुरू होने से पहले ही आखिर क्यों विवादों में रहा तो दूसरी तरफ मैच में अव्यवस्थाओं के चलते दर्शक परेशान रहे। पहले मैच में महंगी टिकट लेकर मैच देखने पहुंचे दर्शक बैठने की जगह तलाशते दिखे तो कहीं पार्किंग को लेकर समस्याएं से जूझते रहे।
Jaipur IPL 2023: जयपुर में आईपीएल हाईवोल्टेज ड्रामा थमा, पर तब भी नहीं ख़त्म हुई लोगों की परेशानी
Jaipur IPL 2023: तीन साल बाद जयपुर में हुआ आईपीएल का मैच शुरू होने से पहले ही आखिर क्यों विवादों में रहा तो दूसरी तरफ मैच में अव्यवस्थाओं के चलते दर्शक परेशान रहे। पहले मैच में महंगी टिकट लेकर मैच देखने पहुंचे दर्शक बैठने की जगह तलाशते दिखे तो कहीं पार्किंग को लेकर समस्याएं से जूझते रहे। दर्शकों का कहना है, दोपहिया वाहनों से 50 से लेकर 150 रुपए तक वसूले गए तो चौपहिया वाहनों से 150 से 400 तक लिए गए।