Rajasthan
Rajasthan IAS officer transferred 7 districts Woman collector take command these are very important districts | IAS Transferred : राजस्थान में 7 जिलों की कमान संभालेंगी महिला कलेक्टर, बेहद अहम है ये जिले

Rajasthan IAS Officer Transferred : राजस्थान में 50 में से 36 जिलों के कलक्टर बदल दिए गए हैं। पर सबसे चौंकाने वाली बात है कि राजस्थान के 7 जिलों की कमान महिला आईएएस को सौंपी है। अब राजस्थान के सात जिलों की कलक्टर महिला IAS होंगी। जिन जिलों की कमान इन महिला आईएएस को सौंपी गई है वह सूबे के बेहद अहम जिले हैं। नाम जानेंगे तो आश्चर्यचकित हो जाएंगे।
राजस्थान की भाजपा सरकार ने मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवारे के ठीक बाद जो बड़ा काम किया है वह है नौकरशाही में बड़ा फेरबदल। कार्मिक विभाग ने शनिवार तड़के 72 आईएएस अधिकारियों और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। भजनलाल सरकार ने पूरे अफसरशाही की सर्जरी कर दी। प्रदेश के 50 में से 36 जिलों के कलक्टर बदल दिए हैं। इनमें 27 पुराने जिले और 9 नए जिलों के कलक्टर हैं। आईएएस अफसरों की तबादला सूची में 7 महिला आईएएस अफसरों के नाम ने सबको चौंका दिया। यह पहली बार है कि 7 जिलों की कमान महिला आईएएस अधिकारियों के जिम्मे सौंपी गई है।
जिन जिलों की कमान इन सात महिल आईएएस को दी गई है, उन जिलों के नाम कोटपूतली बहरोड़, चूरू, झुंझुनूं, सिरोही, प्रतापगढ़, केकड़ी और टोंक जिले हैं। इनमें 5 कलेक्टर डायरेक्ट आईएएस हैं जबकि 2 प्रमोटी आईएएस हैं। टोंक की जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा 30 वर्ष की सबसे युवा जिला कलेक्टर हैं। दूसरे पायदान पर आ रहीं श्वेता चौहान 31 वर्षीय को केकड़ी का कलेक्टर लगाया है।