Jaipur Latest Crime News : लुटेरों ने ऑफलाइन बुक कराई कैब, चालक को बंधक बनाकर पेट में मारी 2 गोली, नदी में फेंकी लाश

Last Updated:April 20, 2025, 10:29 IST
Jaipur Crime News : जयपुर पुलिस ने बीते सप्ताह हुए कैब चालक मुनेश कुमार हत्याकांड का पर्दाफाश कर पांच बदमाशों को दिल्ली और फरीदाबाद से पकड़ लिया है. आरोपियों ने मुनेश की हत्या कैब लूटने के लिए की थी. जानें कैसे…और पढ़ें
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े हुए हैं.
हाइलाइट्स
जयपुर में कैब चालक की हत्या कर नदी में फेंकी लाशपुलिस ने दिल्ली और फरीदाबाद से 5 बदमाशों को पकड़ाआरोपियों से पिस्टल, कारतूस और मैगजीन बरामद
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में बीती 12 अप्रैल को हुए कैब ड्राइवर मुनेश हत्याकांड का शिवदासपुरा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली और फरीदाबाद से 5 बदमाशों को पकड़ा है. इनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं. बदमाशों ने कैब को लूटने के इरादे से उसके चालक की हत्या की थी. आरोपियों ने उसके पेट में 2 गोलियां मारकर उसकी हत्या की थी. बाद में लाश को नदी में फेंककर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
जयपुर साउथ डीसीपी दिगंत आनंद ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 12 अप्रैल को प्रताप नगर थाना इलाके में अक्षय पात्र चौराहे के पास 6 से 7 अज्ञात बदमाशों ने एक कैब को ऑफलाइन बुक किया था. कार में बैठने के बाद बदमाशों ने सुनसान जगह पर कैब ड्राइवर मुकेश कुमार को किडनैप किया. बंधक बनाकर उसके पेट में 2 गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसकी लाश को द्रव्यवती नदी में फेंक दिया और फरार हो गए.
द्रव्यवती नदी में मिली थी मुकेश की लाशमुकेश जब 2 दिन तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को इसकी चिंता हुई. उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इस पर परिजनों ने प्रताप नगर थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसके बाद मुकेश की लाश द्रव्यवती नदी में मिल गई. परिजनों ने शव की पहचान के बाद शिवदासपुरा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया.
बदमाश कैब लेकर लेकर दिल्ली चले गएदूसरी तरफ गैंग में शामिल बदमाश लूटी गई कैब कार को लेकर दिल्ली चले गए. वे दिल्ली में एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस बीच पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की. बाद में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस गैंग को धरदबोचा. यह अंतरराज्यीय गैंग है. यह अलग-अलग राज्यों में वारदातें करती है. पुलिस ने इस मामले में सात बदमाशों को नामजद किया है. उनमें से पांच पकड़े गए हैं और दो अभी फरार है.
बदमाशों से एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और 2 मैगजीन बरामदडीसीपी आनंद ने बताया कि पुलिस ने इस गैंग के बदमाशों से एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और 2 मैगजीन बरामद की हैं. आरोपी जयपुर शहर और अन्य राज्यों में कई वारदातों को इसी तरह अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 10:29 IST
homerajasthan
जयपुर: लुटेरों ने ऑफलाइन बुक कराई कैब, चालक को बंधक बनाकर पेट में मारी 2 गोली