Jaipur Literature Festival 2024 started at Jaipur | Watch जेएलएफ 2024: साहित्य प्रेमियों पर चला शब्दों का जादू, सात समंदर पार से भी जयपुर खींच लाई ललक

जयपुरPublished: Feb 01, 2024 04:02:03 pm
राजधानी जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में दुनियाभर के लेखकों और साहित्यप्रेमियों की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर फेस्टिवल के 17वें सीजन की विधिवत शुरुआत की।
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 (Jaipur Literature Festival 2024) का आगाज आज से हो गया है। राजधानी जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में दुनियाभर के लेखकों और साहित्यप्रेमियों की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर फेस्टिवल के 17वें सीजन की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर जेएलएफ के फाउंडर नमिता गोखले, विलियम डेलरिम्पल और संजोय के रॉय ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने फेस्टिवल के 17 साल के सफर के बारे में जानकारी दी। इस दौरान दिया कुमारी ने कहा कि साहित्य के लिहाज से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने जयपुर के नाम को दुनिया के नक्शे में स्थान दिलाया है। शुरुआत से ही मेरा और मेरे परिवार का फेस्टिवल से जुड़ाव रहा।