‘Dhod Band#’Namaste Geneva Festival# – ‘नमस्ते जेनेवा फेस्टिवल’ में मचेगी ‘धोद बैंड’ की धूम

देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्विट्जरलैंड में इंडियन एसोसिएशन जेनेवा की ओर से देश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और धरोहर को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से ‘नमस्ते जेनेवा फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा।

स्विट्जरलैंड में साकार होगी राजस्थानी संस्कृति
साम्प्रदायिक सौहार्द थीम पर गूंजेगी मशहूर ‘धोद बैंड’ की धुनें
कलाकार रहीस भारती के निर्देशन में दी जाएगी प्रस्तुतियां
भारत की आजादी के 75 वर्ष पर होगा ‘नमस्ते जेनेवा फेस्टिवल’
जयपुर।
देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्विट्जरलैंड में इंडियन एसोसिएशन जेनेवा की ओर से देश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और धरोहर को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से ‘नमस्ते जेनेवा फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल में भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत कार्यक्रमों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके पर राजस्थान की आनबान और शान का प्रतीक बन चुका नामचीन ‘धोद बैंड’ भी अपनी लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों का प्रदर्शन करेगा। यह फेस्टिवल आगामी 13 नवंबर को स्विट्जरलैंड के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल में साम्प्रदायिक सौहार्द थीम पर दिवाली, ईद मिलादुन्नबी, गुरुपर्व और क्रिसमस को सेलिब्रेट किया जाएगा।
इस अवसर पर 20 सालों से अपने धोद बैंड के माध्यम से 110 देशों में करीब 1200 सौ से ज्यादा कार्यक्रम पेश कर चुके मशहूर कलाकार रहीस भारती साम्प्रदायिक सौहार्द पर आधारित कार्यक्रम में अपने साथी कलाकारों के साथ लाइव परफॉर्मेंस देंगे। धोद के संस्थापक और तबला वादक रहीस भारती ने पेरिस से फोन पर बताया कि फेस्टिवल में वह अपने राजस्थानी धोद बैंड के कलाकारों के साथ मिलकर लाइव शो करेंगे। इस खास मौके पर नई रचनाओं पर आधारित प्रस्तुतियों को पेश किया जाएगा। इस फेस्टिवल के अलावा भी धोद बैंड 14 नवंबर को भी स्विट्जरलैंड की एक सिटी में अपने कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति को साकार करेगा।
फेस्टिवल में उनके साथ में गायक मोईनउद्दीन ख़ानए राजस्थानी.कालबेलिया डांसर मंजू सपेराए ढोलक पर पिंटू और नगाड़े.ढोल पर बंटी राणा व भवई डांस पर कौशल और हारमोनियम पर तंवरलाल व तबले पर मोहम्मद जफर प्रस्तुतियां देंगे। ष्नमस्ते जेनेवाष् फेस्टिवल में धोद बैंड के अलावा सितार वादक उस्ताद इखलाक हुसैनए बांसुरी वादक डॉण् हरि प्रसाद पौडयालए कलाकार साईकृष्णा शणमुगराजा और बांसुरी वादक हेलेन फिलिप्पार्टे भी अपने कार्यक्रम पेश करेंगे। गौरतलब है कि रहीस भारती को विदेशों में राजस्थान की संस्कृति का राजदूत कहा जाता है। रहीस भारती ने धोद बैंड के जरिए दुनिया में राजस्थान की संस्कृति का गुणगान किया है।