Jaipur Murder Case: हत्या करते वक्त नहीं कांपे थे हाथ, अज्ञात वाहन देखकर छूट गई धूजणी, फिर जो हुआ…

Last Updated:March 20, 2025, 16:37 IST
Jaipur Murder Case Update : जयपुर में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के हाथों हत्या के शिकार हुए धन्नालाल के केस ने सभी चौंका दिया है. मेरठ के मर्चेंट नेवी ऑफिसर की हत्या जैसे इस केस के आरोपी अज्ञात वाहन की आहट से ड…और पढ़ें
जयपुर साउथ DCP दिगंत आनंद ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया.
हाइलाइट्स
जयपुर में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या.हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाते समय अज्ञात वाहन से डरकर भागे.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को पकड़ा.
जयपुर. जयपुर में पति पत्नी ओर ‘वो’ के फेर में प्रेमी जोड़े के हाथों हुई हत्या की वारदात का खुलासा होने के बाद लोग सिहर उठे हैं. यह हत्या प्लांड नहीं होकर अनप्लांड वे में की गई थी. लेकिन हालात जब हाथ से निकल गए तो प्रेमी जोड़े ने प्लांड तरीके से शख्स को मौत के घाट उतार दिया. अंजाम देने के बाद लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया था लेकिन एक अज्ञात वाहन ने उनका पूरा प्लान फेल कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. इस हत्या को भी मेरठ में हुई हत्या की तर्ज पर ही अंजाम दिया गया था.
पुलिस के अनुसार हत्या के शिकार हुए धन्नालाल सैनी ने जब अपनी पत्नी को गोपाली देवी उर्फ गोपी को उसके प्रेमी संग दीनदयाल कुशवाह के साथ पकड़ लिया तो उसकी प्रेम कहानी उजागर हो गई थी. उसके बाद गोपी और उसने प्रेमी ने गुस्साए धन्नालाल को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने आनन-फानन में उसके सिर पर लोहे का हथौड़ा दे मारा. इससे धन्नालाल अचेत हो गया लेकिन उसकी मौत नहीं हुई थी.
दुकानदार के साथ कमरे में थी पत्नी, भागकर पहुंचा पति, आराम से खोला दरवाजा, खिसक गई पैरों तले जमीन
गला घोंटकर मारा गया था धन्नालाल कोयहां तक पूरा मामला अनप्लांड था. लेकिन उसके बाद चूंकि मामला हाथ ने निकल चुका था इसलिए दोनों ने तत्काल पूरे चैप्टर को क्लोज करने का प्लान बनाया. बाद में धन्नालाल का गला दबाकर उसे मौत के घार उतार दिया. फिर प्लास्टिक के बोरे में बंद कर लाश को ठिकाने लगाने चल दिए है. लेकिन इस दौरान वे रास्ते में कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए. लाश को ठिकाने लगाने के दौरान आए एक अज्ञात वाहन ने उनके पूरे प्लान पर पानी फेर दिया.
अज्ञात वाहन से डर गए थे दोनोंदोनों मिलकर जब लाश को नवेटा इलाके में जलाने का प्रयास कर रहे थे उसी दौरान वहां से एक अज्ञात वाहन गुजरा. उससे डरकर दोनों शव को अधजला छोड़कर भाग छूटे. बाद में पुलिस को अधजली लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से जब केस की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 16:33 IST
homerajasthan
जयपुर : हत्या करते वक्त नहीं कांपे थे हाथ, अज्ञात वाहन देखकर छूट गई धूजणी…