Dunki box office collection monday day 5 prediction shahrukh khan movi | Dunki Box Office: ‘डंकी’ ने 100 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री, मंडे को 5वें दिन कलेक्शन का आया कोहराम

मुंबईPublished: Dec 25, 2023 01:40:21 pm
Dunki Box Office Collection Day 5 Prediction: सोमवार के ‘डंकी’ के अर्ली ट्रेड के आंकड़े आ गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाकाय कलेक्शन कर रही है।
डंकी ने 5वें दिन सोमवार को मारी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री
Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म डंकी को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। फिल्म का क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। जहां पहले दिन यानी ओपनिंग फिल्म की थोड़ी उम्मीद से कम रही थी। डंकी ने चार दिनो में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म डंकी ने वर्ल्डवाइड 170 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पठान और जवान के बाद डंकी शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जहां रविवार को फिल्म ने तूफानी कमाई की थी वहीं, Sacnilk ने अपनी अर्ली ट्रेड के आंकडे़ जारी कर दिए हैं। इससे पता चल रहा है कि फिल्म मंडे यानी सोमवार को जबरदस्त कमाई करेगी।