Jaipur News: बिना ड्राइवर के चलती ‘बर्निंग कार’ ने मचाई दहशत, बाइक को मारी टक्कर, फिर डिवाइडर से टकराई

काजल मनोहर/जयपुर: राजधानी जयपुर के एलिवेटेड रोड पर आज अजमेर से सोडाला की ओर जाती सड़क पर एक कार अचानक आग का गोला बन गई और बिना ड्राइवर के लगभग आधा किलोमीटर तक चलती रही. इस दौरान कार ने कई बाइक को टक्कर मारी और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर मौजूद लोग अपनी गाड़ियों को बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे.
कार के बोनट में लगी आगघटना की जानकारी के अनुसार, मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी निवासी जितेंद्र जांगिड़ अपनी कार चला रहे थे. उन्होंने बताया कि वह एलिवेटेड रोड पर थे, तभी अचानक कार के एसी से धुआं उठने लगा. इसके बाद उन्होंने गाड़ी रोकी और बोनट खोलकर देखा कि कार में आग लग चुकी थी. आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन आग तेजी से फैलती गई.
हैंड ब्रेक खराब होने से ढलान पर चल पड़ी कारआग लगने के कारण कार का हैंड ब्रेक भी खराब हो गया, जिसके चलते कार एलिवेटेड रोड की ढलान पर बिना ड्राइवर के चलने लगी. रास्ते में एक बाइक खड़ी थी, जिसे टक्कर मारते हुए कार आगे बढ़ी और लगभग आधा किलोमीटर तक जलती हुई आगे बढ़ती रही. आखिरकार, कार डिवाइडर से टकराकर रुकी.
दमकल ने पाया आग पर काबू, कार जलकर खाककार के रुकने के बाद भी आग बुझाने के प्रयास जारी रहे, लेकिन लोगों को सफलता नहीं मिली. इसके बाद 22 गोदाम से एक दमकल बुलाई गई, जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और उसमें रखा सामान भी नष्ट हो गया था. सौभाग्य से, इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 20:58 IST