Jaipur News : Court sentences accused to 20 years in jail for raping a minor girl | जयपुर : नाबालिग का अपहरण कर किया रेप, आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

जयपुरPublished: Dec 15, 2023 10:54:15 pm
Accused Gets 20 Years In Jail For Raping Minor : जयपुर। जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग का अपहरण कर रेप करने वाले 23 वर्षीय आशीष कुमार डबरिया को बीस साल की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख 26 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।
Accused Gets 20 Years In Jail For Raping Minor
Accused Gets 20 Years In Jail For Raping Minor : जयपुर। जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग का अपहरण कर रेप करने वाले 23 वर्षीय आशीष कुमार डबरिया को बीस साल की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख 26 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने कोर्ट को बताया कि पीडिता ने 5 जून, 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें दो साल से देह शोषण किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही, कहा कि संबंध बनाने का विरोध करने पर परिजन को मारने की धमकी दी गई।