Rajasthan
Jaipur News Doctors of ENT department of Sawai Mansingh Hospital 12 year old girl by removing sharp pin stuck in lungs . | Rajasthan : डॉक्टर्स का कमाल, बच्ची के फेफड़े में फंसी नुकीली पिन निकाल कर दी नई जिंदगी

जयपुरPublished: Jan 20, 2024 09:27:51 am
Jaipur Latest News : सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने फेफड़े में फंसी नुकीली पिन को निकालकर 12 वर्षीय बालिका को जीवनदान दिया है।
Jaipur Latest News : सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने फेफड़े में फंसी नुकीली पिन को निकालकर 12 वर्षीय बालिका को जीवनदान दिया है। पिन के फंसने से बालिका को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। चिकित्सकों के अनुसार बालिका अब पूरी तरह से स्वस्थ है।