Jaipur News: नाहरगढ़ की पहाड़ियों का खौफ, गलत सूचना ने करा दी रात को पुलिस की परेड, 4 घंटे चला सर्च ऑपरेशन
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी पर फिर से 2 युवकों के फंसने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. युवकों को रेस्क्यू करने के लिए जयपुर के तीन थानों की पुलिस रात को पहाड़ी पर जा पहुंची और 4 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन कुछ नहीं मिला. रात 2 बजे सिविल डिफेंस टीम पहाड़ी की खाई में पहुंची तो वहां रेडियल पतंग मिली. बाद में पता चला कि कन्फ्यूजन के चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस को गलत सूचना दे दी थी.
पुलिस के अनुसार रविवार भट्टा बस्ती थानाप्रभारी कैलाश बिश्नोई को रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि नाहरगढ़ पहाड़ी पर संभवतया 2 युवक फंसे हुए हैं. वे मोबाइल टॉर्च से लाइट कर मदद मांग रहे हैं. यह जानकारी मिल जाने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस ने तुरंत सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया. उसके बाद भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर और ब्रह्मपुरी तीन थानों के करीब चार दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ की टीम ड्रेगन टॉर्च लेकर पहाड़ी पर पहुंची.
एसडीआरएफ की टीम को पहाड़ी की खाई में उतारा गयाइसके साथ ही रात को पुलिस ने पहाड़ी पर माइक से एनाउंसमेंट कराना शुरू कर दिया कि ‘घबराएं नहीं हम आ रहे हैं’. उसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पहाड़ी के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. आखिरकार रात 2 बजे सिविल डिफेंस के जवानों को घने जंगल में पहाड़ी की उस खाई में उतारा गया कि जहां से लाइट चमक रही थी. नीचे उतरने पर पता चला की वहां एक रेडियल पतंग अटकी हुई है. वह वहां हवा के साथ हिल रही थी. उसकी चमक से ऐसा लग रहा था कि कोई मोबाइल से लाइट कर रहा है. यह देखकर पुलिस ने राहत की सांस ली.
दो सप्ताह पहले नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो भाई लापता हो गए थेदरअसल पुलिस ने आनन-फानन में यह कार्रवाई इसलिए की थी क्योंकि दो सप्ताह पहले नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो भाई लापता हो गए थे. उनमें से एक का अगले दिन शव मिल गया था लेकिन दूसरे का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी तलाश में पुलिस जयपुर का अब तक सबसे बड़ा ‘सर्च ऑपरेशन’ चला चुकी है. उसकी युवक की तलाश के माइनिंग विभाग के एक्सपर्ट समेत हेलिकॉप्टर और ड्रोन से पूरा जंगल खंगाला चुका है. पुलिस को लगा कि दुबारा से कोई ऐसी घटना नहीं हो जाए लिहाजा वह रात को पहाड़ी पर दौड़ पड़ी.
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 13:26 IST