Rajasthan
Jaipur News: चलती कोचिंग क्लासेज में अचानक बेहोश होने लगीं छात्राएं, मची चीख-पुकार, सभी अस्पताल में भर्ती
जयपुर. राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज में अचानक कई छात्राएं बेहोश हो गई. जानकारी के मुताबिक, चलती क्लास में दो दर्जन छात्राएं बेहोश हुई हैं. जिसके बाद कोचिंग सेंटर में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद बच्चे और स्टाफ जोर-जोर से चिल्लाने लगे. आनन-फानन में गंभीर हालात में छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद कोचिंग सेंटर के बाहर सैकड़ों बच्चों की भीड़ जमा हो गई. यह घटना महेश नगर थाना इलाके के गोपालपुरा की है.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 20:14 IST