Jaipur News : जयपुर पुलिस ने एक साथ 10 बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर की पुलिस ने आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एक साथ 10 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है. इनमें 1 महिला क्रिमिनल भी शामिल है. हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद ये आदतन बदमाश अब पुलिस के रडार पर रहेंगे. इन सभी आदतन अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, जानलेवा हमला, धोखाधड़ी, नशे की तस्करी और जमीनों पर कब्जे जैसे कई गंभीर किस्म के केस दर्ज हैं. अब पुलिस इन पर कड़ी निगरानी रखेगी.
जयपुर पश्चिम जिले के डीसीपी अमित कुमार के निर्देशन में यह एक्शन लिया गया है. पुलिस के अनुसार जिन अपराधियों ही हिस्ट्रीशीट खोली गई है उनमें दीपू उर्फ पारली उर्फ चुचिया, बाकु उर्फ बाबू बंजारा, भगवान सिंह ततारपुरा, चंदा सांसी और कैलाश प्रजापत उर्फ बाबा शामिल हैं. इनके अलावा आसिफ कुरैशी, दशरथ गोलाड़ा, बृजमोहन माली, राजमोहन माली और पंकज शर्मा की हिस्ट्रीशीट खोली गई है.
आदतन अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैपुलिस के अनुसार जिले में आदतन अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत इन बदमाशों के खिलाफ यह बड़ा एक्शन लिया गया है. अब पुलिस इन सभी 10 हिस्ट्रीशीटर पर बारीकी से नजर रखेगी. ये सभी क्रिमीनल आए दिन कोई न कोई वारदात करते रहते हैं. इसके कारण इनके खिलाफ केसेज की लंबी फेहरिस्त है. ये अपराधी मामूली बात पर भी कोई अपराध करने से नहीं चूकते हैं.
अपहरण, लूट, चेन स्नेचिंग और फायरिंग जैसे केस आम हो गए हैंउल्लेखनीय है कि राजधानी जयुपर में बीते कुछ समय से आपराधिक वारदातों में काफी बढ़ोतरी हुई है. अपहरण, लूट, चेन स्नेचिंग और फायरिंग जैसे केस आम हो गए हैं. हालांकि पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाइयां भी कर रही है लेकिन फिर भी वे वारदातें करने से चूक नहीं रहे हैं. आदतन अपराधियों के कारण पुलिस की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं. लिहाजा पुलिस ऐसे क्रिमिनल्स को हर तरह से अपने राडार पर रखना चाहती है.
Tags: Big news, Crime News, History sheeter
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 10:37 IST